महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 जुलाई। महासमुंद रेंज से जुड़े उपवनमंडल कसडोल अंतर्गत सोनाखान रेंज में जंगल में भटककर एक मादा चीतल बगार गांव में एक किसान के बाड़े में पहुंच गया। जंगल से भटकने के बाद आवारा कुत्तों का शिकार चीतल का एक पैर तरह जख्मी हो गया था।
ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारी को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी। जानकारी के बाद वन विभाग के कर्मचारी तत्काल जख्मी चीतल को कोसमपारा बैरियर के निवास में लाया गया। इसके बाद पशु चिकित्सक को उसके उपचार के लिये बुलाया गया। उपचार के बाद डॉक्टरों ने बचाव केन्द्र में चीतल को रखने की सलाह दी।
पशु चिकित्सकों ने बताया कि चीतल के आगे वाले बायें पैर की हड्डी तीन स्थानों से टूट गई है और उसे पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा। बचाव केन्द्र में रखने पर लगातार चीतल की मॉनिटरिंग कर ड्रेसिंग किया जा रहा है। उक्त चीतल के जल्द स्वस्थ होने की संभावना डाक्टरों ने जताई है।