महासमुन्द

आधी रात के बाद पुलिस ने मारा छापा, 26 जुआरी पकड़ाए
01-Jul-2025 4:16 PM
आधी रात के बाद पुलिस ने मारा छापा, 26 जुआरी पकड़ाए

फड़ से साढ़े 5 लाख नगद, 9 कार, 7 बाइक, 28 मोबाइल बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,1 जुलाई। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात महासमुंद जिले की 4 थानों की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उजाला पैलेस लहरौद पिथौरा में छापा मारकर 26 जुआरियों को पकड़ा है। लगभग सभी जुआरी सभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखते हैं और इनमें जिले के राजनीतिक पदाधिकारी, कद्दावर भाजपाई-कांग्रेस नेता तथा उनके रिश्तेदार शामिल हैं।

यह पहला मौका है, जब महासमुंद पुलिस ने इतने बड़े जुआ रैकेट की गिरफ्तारी की थी। महासमुंद के बाजार में लोग यह भी सट्टा लगा रहे थे कि इस जुए के खिलाफ कार्रवाई होगी या नहीं। अंतत: देर शाम जुआ एक्ट की धारा 4, 5 के अलावा संगठित अपराध की धारा 111, 112 तथा 3-5 के तहत सभी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने के बाद कल शाम सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार जुआरियों में से कुछ का पुराना रिकार्ड है तथा कुछ के बीते 10 साल में एक से अधिक मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। ऐसे 20 जुआरियों को न्यायालय से जेल भेजा गया तथा 6 जुआरियों को जमानत मिल गई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 5.30 लाख रुपए नकद जब्त किये हैं।

मुखबिर की सूचना पर पिथौरा पुलिस ने एसपी आशुतोष सिंह के मार्गदर्शन में पटेवा, बागबाहरा और सांकरा पुलिस टीम के साथ पिथौरा से सटे लहरौद ग्राम के उजाला पैलेस में आधी रात के बाद छापा मारा।

एकाएक हुई इस कार्रवाई से उजाला पैलेस की दूसरी मंजिल के हॉल में बिंदास जुआ खेल रहे जुआरियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान कुछ ने भागने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस जवानों ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

पुलिस के अनुसार दो मंजिला उजाला पैलेस में नीचे के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ ऊपर माले पर जुआ चल रहा था। जुआरियों तक पहुंचने के लिए पुलिस को छत से नीचे उतर घेराबंदी करनी पड़ी।          

पुलिस ने मौके से उजाला पैलेस के संचालक अमरदीप सिंह सलूजा तथा अमरप्रीत सिंह सलूजा दोनों सगे भाइयों समेत दलजीत सिंह, पंचवन मार्ग सरायपाली, रवि अग्रवाल लहरौद पिथौरा, अंकित शर्मा मंदिर चौक पिथौरा, नरेंद्र डडसेना रावणभांठापारा पिथौरा, कपिल सलूजा वार्ड 10 सरायपाली, खेमराज चौधरी जोगनीपाली सरायपाली, रूपेश ठक्कर वार्ड 15 साईं मंदिर के पास पिथौरा, भूपेंद्र साहू बागबाहरा रोड पिथौरा, गुरुप्रीत सिंह सलूजा बस स्टैंड पिथौरा, जितेंद्र सिन्हा बस्तीपारा पिथौरा, देवेंद्र अग्रवाल पिथौरा, गोपाल नायक अजगरखार चौकी भंवरपुर, लोकेश नायक निवासी सरकंडा भंवरपुर, खीरसागर निषाद बस्तीपारा पिथौरा, शिवकुमार गुप्ता कबीर नगर बसना, सरबजीत सिंह बागड़पारा पिथौरा, गोविंद शर्मा पर जुआ के अलावा संगठित अपराध की धाराएं भी लगाई गई हैं। इन सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी को जिला जेल भेजा गया है। जबकि तेजराम पटेल, पुरनलाल, श्यामसुंदर पटेल, धर्मेंद्र भूषणलाल सिन्हा, हेतराम, उषत राम पटेल, अनिल बेहरा, चंद्रभानू बेहरा, संजय गिरी, जौरीलाल को न्यायालय से जमानत मिल गई है।

 

पुलिस ने सभी जुआरियों के कब्जे से 5.30 लाख रुपए नकद तथा 9 कार, 7 बाइक, 28 मोबाइल और 2 गुल गोटी जब्त किया है। छापे की कार्रवाई के बाद कल सोमवार की सुबह सभी को पिथौरा थाने लाया गया।

 खबर फैलते ही थाने के सामने लोग जुटने लगे। स्थिति देखकर एएसपी प्रतिभा पांडे जिला मुख्यालय से पिथौरा पहुंची थीं। कल सुबह से ही जिले में इस जुए को लेकर दिन भर चर्चा होती रही। पहली बार जुए के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिले के चार एसडीओपी पुलिस अपने-अपने क्षेत्र के थानेदारों के साथ एक अशासकीय बस वाहन से जुए के अड्डे तक पहुंंंंंंंचे थे।


अन्य पोस्ट