महासमुन्द

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रायपुर आगमन पर महासमुंद कांग्रेस की तैयारी बैठक
02-Jul-2025 4:42 PM
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रायपुर आगमन  पर महासमुंद कांग्रेस की तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,2 जुलाई। आगामी 7 जुलाई को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के रायपुर साइंस कॉलेज मैदान आगमन की तैयारी को लेकर कल कांग्रेस भवन महासमुंद में एक बैठक आहुतकी गई, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह सचिव एवं छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी विजय जांगिड़, महासमुंद के प्रभारी अमितेश शुक्ला, डॉ. रश्मि चंद्राकर जिला अध्यक्ष, द्वारिकाधीश यादव  खल्लारी विधायक, चातुरी नंद सरायपाली विधायक, जिला प्रभारी दिनेश यदु की मौजूदगी रही।

          इस दौरान कांग्रेसजनों को जानकारी दी गई कि देश के किसान, जवान को संविधान कार्यक्रम की आवश्यकता क्यों पड़ी? भारतवर्ष में किसान, नवजवान खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। संविधान का आज के दौर में रक्षा करने का शपथ लेने वाले ही संविधान को मिटाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। सत्ता के मोह में सत्ताधारी व्यक्ति भारत के नागरिकों को ख्वाबों में अच्छे दिन आने वाले हैं कहते-कहते देश के सबसे बुरे दिन का दर्शन करवा रहे हैं। पहले बोला गया था कि 2022 तक किसानों को आय से दुगुना लाभ मिलेगा। हर व्यक्ति को घर मिलेगा। लेकिन हर गरीब के घर को तोड़ा जा रहा है। हर घर में बिजली पहुंचेगी कहा और बिजली ठेकदारों के हाथों स्मार्ट मीटर के नाम में बेतहाशा बिजली बिल थमाया जा रहा है। उपस्थितों ने कहा कि हर घर में नल का पानी पहुंचेगा कहा लेकिन पानी टंकी ही नहीं बन पा रही हैं। भ्रष्टाचार इतना बढ़़ा हुआ है कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा का नारा लगाने वाले सत्ताधारी हर भट्टाचारी व्यक्ति को बीजेपी में शामिल करके निरमा पाउडर की तरह स्वच्छ बना रहे हैं। मतलब हर नारा इनका सिर्फ  एक जुमला साबित हुआ। और अब बोल जा रहा है कि 2047 तक भारत विकसित होगा। शायद उस विकास को देखने के लिए सत्ताधारी नेता अमरत्व का आशीर्वाद लेकर धरती पर पहुंचे हैं।

 

वर्तमान को बद से बदतर से करने वाले सत्ताधारी लोगों लोग सिर्फ ख्वाब में हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी दे रहे हैं। हकीकत में सभी नौकरी देने वाले संस्थानों को निजी हाथों में उद्योगपतियों को बेचने का कार्य किया जा रहा है। संविधान का संशोधन पर संशोधन करके संविधान के महत्व उसकी आत्मा को खत्म करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।  बैठक में  अमरजीत चावला पूर्व प्रभारी महामंत्री, महेंद्र चंद्राकर पूर्व बोर्ड उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन,केशव चंद्राकर जनपद अध्यक्ष बागबाहरा, आलोक चंद्राकर प्रभारी सरायपाली, पंकज मिश्रा प्रभारी महासमुंद,विनोद तिवारी प्रभारी खल्लारी, पिंटू कुर्रे प्रभारी बसना,खिलावन बघेल पूर्व बोर्ड उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन एवं शहर अध्यक्ष, खिलावन साहू, भूपेन्द्र ठाकुर समेत सैकड़ों कांग्रेस जन बैठक में सम्मिलित रहे।


अन्य पोस्ट