‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 नवंबर। 76वां एनसीसी दिवस 27 सीजी बटालियन एनसीसी युनिट द्वारा 24 नवंबर को पीएमश्री हरिहर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया।
इस आयोजन में नगर के शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय, शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, एवं पीएमश्री हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा के एनसीसी इकाइयों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौरभ जैन, विशिष्ट अतिथि शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम के प्राचार्य प्रो. एमएल. वर्मा, स्वामी आत्मानंद स्कूल प्राचार्य संजय कुमार एक्का तथा विशिष्ट अतिथि पीएमश्री हरिहर सेजेस नवापारा की प्राचार्या श्रीमती संध्या शर्मा उपस्थित थे।
कार्यक्रम में राजीव लोचन महाविद्यालय के 107 छात्र सैनिक, सेजेस राजिम के 100 छात्र सैनिक तथा सेजेस नवापारा के 100 छात्र सैनिक शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डी के धुर्वा, सेकंड ऑफिसर सागर शर्मा एनसीसी अधिकारी सेजेस राजिम एवं हरिहर सेजेस नवापारा के एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर तोषराम ध्रुव ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। वहीं शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय के कैडेटों द्वारा हथियार के साथ शानदार ड्रिल की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौरभ सिंटू जैन ने कहा कि यह मेरे लिए गौरव का क्षण है कि मैं इतने बड़े आयोजन का हिस्सा बना हू उन्होंने एनसीसी कैडेटों की मार्च पास्ट, ड्रिल सहित एकता व अनुशासन की जमकर तारीफ की।
कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा ने कहा कि एनसीसी से छात्र केवल एक अच्छा नागरिक ही नहीं वरन सेना, पुलिस व अन्य सेवाओं में अपनी सेवा प्रदान कर सकते हैं। एनसीसी सेकंड ऑफिसर सागर शर्मा ने एनसीसी पर लिखी अपनी कविता सुनाकर छात्र सैनिकों एवं दर्शकों में जोश भर दिया। इस दौरान देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर देशभक्तिमय माहौल बना दिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व कैडेट रियाज खान ने किया तथा आभार प्रदर्शन एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने किया।