महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 नवंबर। ट्रेडिंग कंपनी के नाम से करोड़ों की ठगी करने वाले चाचा-भतीजा के विरूद्ध तुमगांव पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। धोखाधड़ी के इस मामले को लेकर बीते दिनों प्रार्थी ने एसपी को ज्ञापन सौंपा था। कल तुमगांव पुलिस हरकत में आई तथा ठग चाचा-भतीजा के विरूद्ध धारा 420,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद नयापारा निवासी शिव कुमार चेलक और उनके पुत्र धनंजय तथा भाई से भोरिंग निवासी यादराम साहू और भतीजे टुकेश साहू ने ट्रेडिंग कंपनी शेयर मार्केट में रुपए लगाने और अधिक लाभ देने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी की थी।
आरोपियों द्वारा महासमुंद, तुमगांव, खल्लारी सहित जिले के कई भोले-भाले शासकीय कर्मचारियों से भी रुपए लेकर उनसे धोखाधड़ी की थी। प्रार्थी ने अनेक बार उनके घर रुपए लौटाने के लिये उनसे संपर्क साधा। लेकिन उन्होंने रुपए वापस नहीं किये। फलस्वरूप कलेक्टर, एसपी को आवेदन सौंप प्रार्थी ने न्याय की गुहार लगाई। जिस पर अपराध दर्ज किया गया है।