महासमुन्द
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 नवंबर। ग्राम पंचायत परसदा स्थित पंचायत भवन में कल संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच वीरेन्द्र चन्द्राकर ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इस अवसर पर मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का साड़ी एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में महिला बाल विकास सुपरवाईजर शीला प्रधान ने कहा कि संविधान दिवस का उद्देश्य भारतीय संविधान के महत्व और इसके मूल्यों को याद करना है। उन्होंने बताया कि कुपोषण मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया है। इस अवसर पर कुपोषण मुक्त ग्राम पंचायत हेतु ग्राम परसदा मे सरपंच, अन्य जन प्रतिनिधि, मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक के साथ होम विजिट द्वारा जुड़वां गंभीर कुपोषित बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य व पोषण परामर्श दिया गया।
कार्यक्रय का संचालन एवं आभार ग्राम पंचायत सचिव राजू चंद्राकर ने किया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा चंद्राकर, चन्द्रकला वर्मा, चित्ररेखा ध्रुव, मितानिन सुमन देवदास, सोहद्रा ध्रुव, शांति यादव, अनिता यादव, पंच बेनुबाई चंद्राकर, एचएम दिनेश्वरी ध्रुव, रूपा ध्रुव, रमशीला कुम्हार, डुमेश्वरी ध्रुव, प्रतिभा ध्रुव, मंजू साहू, ज्योति एवं कुंती यादव उपस्थित थीं।