गरियाबंद

जनदर्शन में 72 आवेदन
27-Nov-2024 2:56 PM
जनदर्शन में 72 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 27 नवंबर। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जनदर्शन में जिले के अलग- अलग क्षेत्र से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर अग्रवाल ने आज जनदर्शन में 72 लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक समस्या का संभावित निराकरण सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। जनदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं, जैसे भूमि विवाद, राशन कार्ड, पेंशन, पीएम आवास, वनअधिकार पट्टा एवं अन्य विषयों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए। संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी प्रकरणों का निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिले।

 जनदर्शन में ग्राम पारागावं की सोनम यादव ने राषन कार्ड एवं विकलांग कार्ड बनाने ,ग्राम बुटेंगा भूमि पट्टा दिलाने, ग्राम बेलटुकरी ने मुख्यमंत्री नोनी सषक्तीकरण सहायता कुण्डेल की मानकी मारकण्डे ने प्रधानमंत्री आवास हेतु, ग्राम कोचवाय की ममता बाई यादव ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, ग्राम बारुका के मीतकुमार विष्वकर्मा ने बन्दोबस्त त्रुटि सुधार करने, ग्राम कुम्हरमरा के गोविन्द राम यादव ने शौचालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने आवेदन प्रस्तुत किया।

इस दौरान कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके आवेदनों के निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news