रायपुर
पहले बनाया, फिर तोड़ रहा निगम...
27-Nov-2024 2:44 PM
तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
निगम जीई रोड पर विवेकानंद आश्रम से डंगनिया मोड तक सडक़ का सौंदर्यीकरण कर रहा है। यह कार्य सीएसआर मद से एक ज्वेलर्स की मदद से चल रहा है। कुछ महीने पहले ही निगम ने इस सडक़ के किनारे पेवर ब्लॉक लगाकर फूटपाथ बनाया था। जिसे पुन: तोडक़र सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।