बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 नवंबर। एक साथ कॉलेज में पढऩे वाली एक सहेली ने ट्रेडिंग कंपनी में पैसा लगाने पर दुगना पैसा मिलने की बात बताई, साथ ही विदेश दौरे की जानकारी भी दी। सहेली की बातों में आकर अपनी जमा पूंजी दे दी, जहाँ न तो पैसा मिला और न ही लाभ, जिसके बाद बोधघाट थाने में मामला दर्ज किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि आड़ावाल ओरना कैम्प निवासी अलका दास ने बोधघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ पढऩे वाली अनुषा श्रीवास्तव ने 1 वर्ष पहले फेसबुक के माध्यम से उसका फोन नंबर लेने के बाद उसे बताया कि उसके पति संदीप रायगढ़ के जिंदल कंपनी में काम करने के साथ ही ट्रेडिंग कंपनी में काम करते हैं, जहाँ उसे हर माह 4 से 5 लाख की कमाई होती है, साथ ही विदेश घूमने का मौका भी मिलता है.
सहेली के बातों में आकर अलका ने 1 मई 2023 से लेकर 3 अक्टूबर 2024 तक कुल 22 लाख 50 हजार संदीप के फोन पे पर तथा 5 फरवरी 2024 से लेकर 5 सितम्बर 2024 तक रवि के फोन पे पर 9 लाख रुपये भेजे। इस तरह अलका ने कुल 31 लाख 50 हजार रुपये दे दिया। इसके अलावा अलका ने अपने ही पहचान के रोशनी घोष से 82000, संदीप रॉय 1 लाख 65 हजार, निकिता से 360000 के अलावा वरुण मिस्त्री से 4 लाख रुपये संदीप के अकाउंट में जमा करवाये। इस तरह करीब 41 लाख 57 हजार रुपये ठगी का शिकार हो गए।
पीडि़त के फोन न उठाने व पैसा न लौटने पर थाने में मामला दर्ज किया गया है।