कोरबा

पुल, सडक़, स्कूल भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ की स्वीकृति
26-Nov-2024 3:06 PM
पुल, सडक़, स्कूल भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ की स्वीकृति

कोरबा, 26 नवंबर। कलेक्टर अजीत बसंत ने जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत जिले में उच्च स्तरीय पुल निर्माण, हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन निर्माण के लिये लगभग 4 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।कोरबा जिले में डीएमएफ अन्तर्गत लगातार विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर ने कटघोरा ब्लॉक अंतर्गत मुड़ापार से कोरबी धतूरा सडक़ के नवीनीकरण/सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु एक करोड़ 80 लाख 93 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसी तरह खम्हारमुड़ा से भुकभुकीपारा मार्ग में अंजन नाला पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण के लिए एक करोड़ 20 लाख 37 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

कलेक्टर ने विकासखंड कोरबा अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भवन निर्माण प्रथम तल एवं द्वितीय तल हेतु 98 लाख नौ हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news