कोरबा

पुष्प वाटिका का उन्नयन
26-Nov-2024 3:05 PM
पुष्प वाटिका का उन्नयन

कोरबा, 26 नवंबर। जिले में जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत विकास कार्यों की लगातार स्वीकृति प्रदान की जा रही है। कलेक्टर अजीत वसंत ने डीएमएफ से कटघोरा नगरीय निकाय अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 अंतर्गत पुष्पवाटिका गार्डन का उन्नयन एवं विकास कार्य हेतु 79 लाख 35 हजार 755 रूपये, वार्ड क्रमांक 2 पुष्पवाटिका के सामने चौपाटी निर्माण हेतु 25 लाख 55 हजार तथा बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में क्रिकेट ग्राउंड पीच एवं बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य हेतु 48 लाख सात हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। पुष्प वाटिका उद्यान का उन्नयन और अन्य विकास कार्य होने से क्षेत्र के लोगो को सैर सपाटे के लिए वातावरण उपलब्ध होगा। वहीं स्कूल भवन के बाउंड्रीवाल से सुरक्षा बेहतर होने ल साथ क्रिकेट पीच से युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। वे क्रिकेट का नियमित अभ्यास कर पाएंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news