सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़़, 25 नवंबर। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिलाध्यक्ष भाजपा सुभाष जालान ने दक्षिण रायपुर की ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए जनता ने विष्णु देव साय के सुशासन एवं मोदी की गारंटी पर जीत की मुहर लगाई है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अथक मेहनत लगन को जीत का श्रेय देते हुए सुभाष जालान ने कहा कि विष्णु देव साय सरकार ने जिस शिद्दत से कुछ ही महीनों में मोदी की गारंटी को पूरा किया है उस पर आम जनता ने पूरी तरह से भरोसा जताया है।
विधान सभा चुनाव के पहले भाजपा ने सत्ता आने पर मोदी की गारंटी के रूप में 3100 रूपये प्रति क्विटंल की दर धान खरीदी व एकमुश्त भुगतान, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं की प्रति माह एक हजार रुपए का भुगतान , किसानों को बकाया बोनस का भुगतान सहित गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास का वादा किया जिसे भाजपा ने सरकार आने पर पूरी ईमानदारी से पूरा किया। यही वजह है कि दक्षिण रायपुर के चुनाव में क्षेत्र की जनता ने विष्णु देव साय की सरकार को भरोसे की सरकार मानते हुए भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को प्रचंड मतों से विजयी बनाया और कांग्रेस प्रत्याशी की ऐसी दुर्गति की जितना वोट कांग्रेस प्रत्याशी नहीं पाया है उससे कहीं अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने विजय प्राप्त की है।