‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 नवंबर। शौचालय बनाने के दौरान सुबह से ही राजमिस्त्री के सीने में दर्द हो रहा था, जहाँ खाना खाने के बाद अचानक से राजमिस्त्री सो गया, कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम कोयपाल पटेलपारा निवासी नकुल यादव अपने साथियों के साथ शासकीय भवन में टॉयलेट बनाने का काम कर रहा था। काम करने के दौरान उसे सुबह से ही सीने में दर्द हो रहा था। साथियों को बताने के बाद दोपहर को सभी के साथ खाना खाने के बाद थोड़ी देर आराम करने की बात कहते हुए सो गया।
नकुल को सोने के दौरान उसके साथियों ने भी उसे नहीं जगाया, काफी देर तक नहीं उठाने के बाद जब देखा गया तो कोई भी हरकत न होता देख आसपास के लोगों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। राजमिस्त्री की मौत के साथ ही 2 बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया, वहीं घर में मातम छा गया। बुधवार को मेकाज में पीएम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।