जशपुर

हफ्ते भर में सडक़ हादसों में 10 की मौत, 30 घायल
17-Nov-2024 4:16 PM
हफ्ते भर में सडक़ हादसों में  10 की मौत, 30 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17 नवंबर। नवंबर माह के  दूसरा सप्ताह में 5 बड़े हादसे हुए है, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 30 लोग घायल हुए हैं।

पहला हादसा करपावंड में

 ओडिशा में रहने वाले मजदूरों को पिकअप में करपावंड काम कराने के लिए लाया गया था, रविवार की रात को हुए सडक़ हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक घायल हुए।

खराब ट्रक से टकराई

यात्री बस

बीजापुर से निकली यात्री बस केशकाल के पास खराब खड़ी बस से जा टकराई, इस हादसे में 7 यात्री घायल हुए। घटना के बाद केशकाल पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुँचाया, जिससे ज्यादा बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

2 ट्रकों में भिड़ंत

कोंडागाँव के सिंघनपुर में 2 ट्रकों में सोमवार को भिड़ंत हुई। यह घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालक फंस गए थे, जिन्हें घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया। इस हादसे में जहाँ एक चालक की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया था।

उजड़ा पूरा परिवार

मंगलवार की रात शहर के आमागुड़ा चौक की बात करे तो बस्तर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में पति-पत्नी ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि 8 वर्ष के त्रिनाथ ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।

डॉक्टर, ड्रेसर के साथ ही मरीज की रिश्तेदार की मौत

सडक़ हादसे में सबसे बड़ा घटना गुरुवार की सुबह हुई, जहाँ किरंदुल से मरीज लेकर आ रही एक एम्बुलेंस के चालक ने सडक़ किनारे खड़ी खराब ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में डॉक्टर, ड्रेसर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मरीज की रिश्तेदार की अस्पताल में मौत हो गई। इस एक सप्ताह के आंकड़ों की बात करें तो 10 लोगों की मौत हुई है और लगभग 30 के लगभग लोग घायल हुए हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news