मुंगेली

हर पात्र व्यक्ति को मिलेगा पक्का मकान –साव
16-Nov-2024 1:00 PM
हर पात्र व्यक्ति को मिलेगा पक्का मकान –साव

नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा, राज्य के सभी शहरों में दिए जाएंगे जरूरतमंदों को पक्के घऱ, आवेदन करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 16 नवंबर।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के प्रदेशव्यापी हितग्राही सर्वेक्षण कार्य का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवास योजना से वंचित नहीं रहेगा।  

उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम क दौरान अपने संबोधन में कहा, ‘आज राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस, गुरु नानक जयंती, देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा का दिन है। इस ऐतिहासिक दिन पर प्रदेश में आवास से वंचित लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का पहला चरण शुरू किया गया है। यह योजना गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा करने का माध्यम बनेगी।

उन्होंने इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक बताया और कहा कि जब एक गरीब मां का बेटा देश का प्रधानमंत्री बनता है, तो वह गरीबों की जरूरतों को समझता है।

उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में हितग्राहियों के सर्वेक्षण कार्य को गंभीरतापूर्वक पूरा किया जाए। उन्होंने हितग्राहियों से भी अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण आवासों की चाबी लाभार्थियों को सौंपी। साथ ही जनजातीय गौरव दिवस के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजेता स्कूली विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

साव ने बताया कि राज्य के सभी 189 नगरीय निकायों में लागू इस योजना के तहत सर्वेक्षण तीन चरणों में किया जाएगा। नवीन आवासों के लिए हितग्राही ऑनलाइन पोर्टल या क्यूआर कोड लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं। 31 अगस्त 2024 तक नगरीय क्षेत्र में निवासरत लोग पात्र होंगे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news