दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 नवंबर। 5 से 12 नवम्बर तक पंडि़त दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेदियम गोडडोर रोड सूरत (गुजरात) में 15 वीं कूडो नेषनल टूर्नामेन्ट, 16 वीं अभिनेता अक्षय कुमार कुडो इन्टनेशनल टूर्नामेंट, एवं 5 वीं कूडो फेडेरशन कप टूर्नामेन्ट आयोजित थी, जिसमें छत्तीसगढ़ के 108 खिलाड़ी और 2 ऑफिशियल इस प्रतियोगता में हिस्सा लिये, इन सभी खिलाडिय़ो ने शानदार प्रदर्षन करते हुए तीनों टूर्नामेन्ट में 27 गोल्ड 37 सिल्वर 58 ब्रोज मेंडल के साथ कुल 122 पदक जीत कर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेष का नाम रोशन किया। इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ प्रदेष के 7 जिले के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था, जिसमें दुर्ग के 50, कोरबा के 28 महासमुन्द से 18, बालोद जिले से 7 धमतरी से 2 गरियाबंद, 5 रायपुर 1 खिलाड़ी ने हिस्सा लिया। जिसमें दुर्ग जिले के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 गोल्ड मेडल 18 सिल्वर मेडल 27 बा्रेज मेडल पर कब्जा किया।
सीनियर महिला वर्ग में लीलिमा सोनी 3 ब्रोन मेडल सीनियर पुरूश वर्ग भूपत साहू 2 ब्रोन्ज 1 गोल्ड, मनीश कुमार साहू 2 सिल्वर मेडल , सबजूनियर बालिका वर्ग में सानवी चतुर्वेदी 1 गोल्ड 2 सिल्वर, नवया हियानिया 1 सिल्वर 2 ब्रोन्ज, दृश्टि शर्मा 2 सिल्वर, अरोही टिग्गा 2 ब्रांच , सुनीती बाग 2 सिल्वर 1 ब्रोज, गीतेश्वरी 1 सिल्वर, चैश्वरी साहू 3 गोल्ड, दामिनी साहू 2 गोल्ड 1 सिलवर, खिलेश्वर साहू 3 गोल्ड, जानवी देषमुख 1 ब्रोज, हिना ठाकुर 1 सिल्वर , तृप्ती साहू 1ब्रोन्ज सबजूनियर बालक वर्ग - पार्थ कौशिक 1 सिल्वर , ईशान सने, 1 सिल्वर, हर्शित सिन्हा 2 सिल्वर, रितवीक कुमार साहू 1 सिल्वर, प्रांजल यादव 1 ब्रोन्ज मेडल, देवेन्द्र निशाद 1 ब्रोन्ज, मोहित ठाकुर 1 ब्रोन्ज, मनीश कुमार साहू 1 ब्रोन्ज, प्रयांष कुमार साव 1 ब्रोन्ज, रत्नेष षमो 1 ब्रोन्ज, हिमांशु टंडन 1 सिल्वर थानेष्वर 1 ब्रोन्ज, जूनियर बालक वर्ग में - अक्षत चंदेल 2 ब्रोन्ज, पेमेष्वर कौषिक 1 सिल्वर 2 ब्रोन्ज, छत्तीसगढ़ के मुख्य कोच नीलिता सोनी कौशल ने मीडिया को यह बताया कि पिछल 4 सालों में 220 से भी ज्यादा मैडल पर छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ो ने मेडल जीता है। इन सभी खिलाडिय़ो के उपलब्धि पर कुडो इंडिया के हेड कोच हंसी मेहुल वोरा, जासमीन मकवाना छत्तीसगढ़ कुडो संघ के चेयर मेन अनुराधा सिंग, अध्यक्ष राजा कौषल,सचिव, मनीश कुमार साहू, कोशाध्यक्ष भूपत साहू, सरंक्षक सुरेन्द्र सिंह चंदेल, सुनील वैष्णव खिलाडिय़ों केा हार्दिक शुभकानाएं दी। यह जानकारी दुर्ग जिला कुडो संघ की सचिव नीलिमा सोनी कौशल ने दी।