रायगढ़

पत्नी छोडक़र गई तो पेड़ पर चढ़ा
12-Nov-2024 4:30 PM
पत्नी छोडक़र गई तो पेड़ पर चढ़ा

पुलिस ने मशक्कत के बाद उतारा नीचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 नवंबर।
रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगे एक गांव में परिवारिक झगड़ा के बाद रस्सी लेकर फांसी लगाने पेड़ में चढ़े ग्रामीण को पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद पेड़ से उतारकर उसकी जान बचाई। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह 8 बजे चक्रधर नगर के डायल 112 को सूचना मिली कि गोपालपुर गांव में एक व्यक्ति फांसी लगाने की कोशिश में पेड़ पर चढ़ा हुआ है। इस सूचना के बाद डायल 112 के आरक्षक शैलेंद्र पैंकरा और वाहन चालक विशाल आवड़े तत्काल गोपालपुर मिडिल स्कूल के पास पहुंचे, जहां बरगद के पेड़ पर गांव का 56 वर्षीय हरिशंकर सिदार चढ़ा हुआ मिला।

गांव के सरपंच ने पुलिस को बताया कि स्थानीय सरपंच ने पुलिस को जानकारी दी कि हरिशंकर का उसकी पत्नी और बच्चों से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिसके चलते उसकी पत्नी घर छोडक़र चली गई है। इस विवाद के बाद हरिशंकर आज सुबह रस्सी लेकर पेड़ पर फांसी लगाने की मंशा से चढ़ गया और किसी के रोकने पर गाली-गलौच करने लगा।

डायल 112 के आरक्षक ने इस मामले की जानकारी चक्रधर नगर थाना प्रभारी को अवगत कराया जिसके बाद सीढ़ी और बस की व्यवस्था कर घंटो समझाईश के बाद हरिशंकर को सुरक्षित पेड़ से नीचे उतारा जा सका तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

इस अभियान में ग्रामीणों की सहायता से हरिशंकर को शांत किया गया और पुलिस उसे थाने लेकर आई, जहां उचित समझाइश के बाद उसे परिवार के साथ घर भेज दिया गया। इस पूरी घटना में आरक्षक शैलेंद्र पैंकरा और ईआरवी वाहन चालक विशाल आवड़े की सक्रिय भूमिका रही, जिन्होंने सूझबूझ से हरिशंकर की जान बचाई।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news