बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 12 नवंबर। कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बलौदबजार दीपक सोनी जी के निर्देशानुसार रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बलौदाबाजार की साधारण सभा की बैठक एवं प्रबंध समिति का गठन 13 नवंबर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में रखी गई है।
बैठक में जिला प्रबंध समिति के गठन किए जाने के लिए चुनाव किया जाना है, साथ ही प्रबंध समिति के गठन उपरांत सामान्य सभा की बैठक की जाएगी। इसके लिए जिला शाखा बलौदाबाजार के संरक्षक, उपसंरक्षक एवं आजीवन के सभी सदस्यों को उक्त बैठक में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया जाता है। बैठक में सम्मिलित होने हेतु रेडक्रॉस रसीद या आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य है। सदस्यों की सूची का प्रकाशन किया जा चुका है।
उक्त सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा के सामने सूचना पटल पर लगायी गई है। सभी सदस्य सूची का अवलोकन कर सकते हैं।