गरियाबंद

नए धान उपार्जन केंद्र की मांग, किसानों ने निकाली रैली, प्रदर्शन
12-Nov-2024 2:32 PM
नए धान उपार्जन केंद्र की मांग, किसानों ने निकाली रैली, प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 12 नवंबर। जिला के लगभग 28 गांवों के किसानों ने ग्राम कोदोपाली में नए धान उपार्जन केंद्र की मांग को लेकर सडक़ों पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व सहकारिता मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वहीं किसानों ने मीडिया कर्मियों से भी बात की और अपनी समस्याएं बताई।

सोमवार को गरियाबंद ब्लॉक के भौगोलिक दृष्टि कोण के चलते 28 गांवों के किसान विगत कई सालों से ग्राम कोदोपाली में नए धान उपार्जन केंद्र की मांग कर रहे है। पर यह मांग अब तक पूरा नहीं हो पाया है जिसके बाद लगभग ढाई सौ से तीन सौ किसान हताश होकर अपनी मांग को लेकर गरियाबंद जिला के गांधी मैदान पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद सभी किसानों ने गांधी मैदान से पैदल रैली निकाल कर कलेक्टर ऑफिस पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो कि किसानों ने पत्रकारों से बात करते हुवे बताया कि गरियाबंद जिला के पांच पंचायतों के लगभग 28 गांवों के महीला एवं पुरुष किसान प्रतिनिधियों का कहना है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों जो भौगोलिक दृष्टि से दुर्गम है, जिसके कारण कोदोपाली में नए धान उपार्जन केंद्र खुलवाने की मांग को लेकर के पिछले 5 वर्षों से संघर्ष कर रहे है।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग प्रभारी मंत्री तक चला गया है पर फिर भी कोई करवाई नहीं हो पाया है। बड़ा अफसोस होकर के आज हम लोग सरकार को ध्यान आकर्षण पत्र देने आए है, की एक बार हमारी मांग पर त्वरित करवाई कीजिए नहीं तो हमें उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

किसानों की यह मांग पर गरियाबंद ज्वाइंट कलेक्टर राकेश गोलछा ने कहा कि ग्राम कोदोपाली में नए धान उपार्जन केंद्र की मांग को लेकर 28 गांवों के किसान आए हुवे थे, और मांग पत्र लेकर आए थे उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा है, राकेश गोलछा ने कहा कि यह मामला वरिष्ठ स्तर से संबंधित है तो आगे इस मांग को प्रेषित किया जाएगा।

उक्त नए धान उपार्जन केंद की मांग करने वाले में सरपंच वरुण नेताम डुमरबाहरा, मोहन मरकाम दांतबॉय, मोमबाई ठाकुर, लोहारी, संतोष मरकाम तेंदुबाय, शोभाराम नेताम मौहभाठा, कल्याण कपिल, जनपद सदस्य छबिराम नेताम, बीरेंद्र ठाकुर एवं सीताराम सोनवानी, नूरानी जैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

नए धान उपार्जन केंद की मांग को लेकर डुमरबाहरा, उंडापारा, गोंडलबॉय, कामर भौंदी, बादीमार, लिटिपारा, दातबाय, बाघमार, पिपलाकन्हार, कोचाई मुड़ा, खासरपानी, लोहारी, कोदोपाली, टावारी, हाटमौहा, इसी प्रकार करीब 20 ग्राम के ग्रामीण नए धान उपार्जन केंद की मांग को लेकर मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news