गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 11 नवंबर। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना युथ रेडक्रॉस ने बाल संरक्षण अधिकार और देशी खेलकूद का आयोजन किया, जिसमें बाज झपट्टा का अनोखा खेल हुआ। इसे विवेकानंद एवं गांधीजी के दो दल शामिल हुए। स्वामी विवेकानंद की टीम विजयी रही। कार्यक्रम के दूसरे चरण में बाल संरक्षण अधिकार विषय पर परिचर्चा हुई। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके रजक ने कहा कि बाल संरक्षण के लिए अनेक अधिकार दिए गए हैं। जिसमें प्रमुख रूप से जीवन जीने का अधिकार, भरण पोषण का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, शिक्षा का अधिकार आदि हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने गांव, शहर, परिवार तथा समाज में जागरूकता लाने सामूहिक रूप से संकल्प लिया। बाल विवाह, बाल यौन उत्पीडऩ, बाल श्रम, कुपोषण, भूखमरी, बेकारी एवं बाल भिक्षावृत्ति को रोकने में हमारी अहम भूमिका रहेगी, तभी समाज के बच्चे उन्नति करेंगे एवं सुरक्षित रहेंगे। कार्यक्रम में 69 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।