महासमुन्द
गैस सिलेण्डर से भरा ट्रक पलटा
11-Nov-2024 3:28 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11 नवंबर। एचपी कंपनी के घरेलू गैस सिलेण्डर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एन एच 53 पर दर्दी पडाव के पास पलट गया। हादसे में ट्रक चालक को चोटे आई है।
पटेवा थाना प्रभारी विनोद कश्यप ने बताया कि ट्रक मंदिर हसौद से सम्बलपुर जा रही थी, तभी एन एच 53 पर दर्री पड़ाव के पास ये हादसा हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल ट्रक चालक को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजा।
गैस सिलेण्डर भरा हुआ है और कोई बड़ा हादसा न हो जाये, इसलिए पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायर ब्रिगेड को मौके पर खड़ा कर दिया है और एचपी कंपनी को इसकी सूचना दे दी है।