‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़़, 9 नवंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में संचालित श्रीरामलला अयोध्या धाम तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिले के श्रद्धालुओं का जत्था अनुरक्षक सहित श्री रामलला अयोध्या धाम तीर्थ दर्शन यात्रा हेतु कलेक्ट्रेट परिसर सारंगढ़ से विगत दिवस रवाना किया गया। तीर्थ यात्री बिलासपुर से विशेष ट्रेन द्वारा काशी विश्वनाथ और अयोध्या धाम तक की यात्रा पर रहेंगे। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी उपस्थित थे।