रायपुर

बाइक से 8 लाख ले जा रहा था, जब्त
09-Nov-2024 3:41 PM
बाइक से  8 लाख  ले जा  रहा था, जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 नवम्बर।
उप चुनाव के मद्देनजर तैनात स्थैतिक टीम ने कल देर  शाम एक बाइक से 8 लाख रुपए नगद बरामद किए। थाना पुरानी बस्ती एवं सीआरपीएफ की डी-62 कम्पनी के साथ  बुढ़ेश्वर चौक व पंकज गार्डन के पास चेकिंग पॉइंट लगाया था। वाहनों की चेकिंग दौरान बाइक हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 04 एम यू 1675 के चालक के पास रखे काले रंग के बैग में 8 लाख नगद मिले। वह  इसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। आचार संहिता होने से उक्त रकम को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जिला मॉनिटरिंग सेल को भेज दिया गया ।

चुनावी टीम की यह  दूसरी जब्ती है।  इससे पहले आचार संहिता लगने के अगले ही दिन टिकरापारा पुलिस ने जगदलपुर से लाए गए रायपुर के सराफा कारोबारी के 8 करोड़ के जेवर जब्त कर मामला आयकर विभाग को सौंप दिया था।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news