कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 8 नवंबर। केंद्रीय विद्यालय, कोंडागांव के छात्रों और शिक्षकों द्वारा भारत स्काउट्स और गाइड्स के स्थापना दिवस का उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम में संगीत शिक्षक मनोज कुमार ध्रुवे, हिंदी शिक्षक आदित्य सिद्धार्थ और प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती अन्नु ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय परिसर से बंधा तालाब, कोंडागाँव तक छात्रों का समूह रैली करते हुए पहुँचा।
यात्रा के दौरान, बच्चे स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत के प्रति जनमानस को जागरुक करने के उद्देश्य से नारे लगाते हुए एक सकारात्मक जुनून के साथ आगे बढ़ रहे थे। तालाब के निकट पार्क में पहुँचने के बाद, सभी छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर सफ़ाई अभियान में भाग लिया और पार्क व उसके आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाया।
सफ़ाई अभियान के बाद, सभी ने सामूहिक ध्यान सत्र में भाग लेकर, मानसिक शांति प्राप्त की और तरो-ताज़ा अनुभव किया। इसके पश्चात् छात्रों को स्वल्पाहार भी प्रदान किया गया।
अंत में, सभी बच्चों ने अपने आसपास की स्वच्छता बनाए रखने और राष्ट्र को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का संकल्प लेकर, पुन: विद्यालय परिसर की ओर विदा ली । इस प्रकार, भारत स्काउट्स और गाइड्स स्थापना दिवस का यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।