रायपुर
पार्किंग में खड़ी पंक्चर स्कूटी पार
08-Nov-2024 7:54 PM
रायपुर, 8 नवम्बर। गुढिय़ारी इलाके में आफिस के बाहर पार्किंग में रखी स्कूटी चोरी हो गई। अज्ञात चोर आधी रात स्कूटी का लॉक तोडक़र उसे लेकर फरार हो गया।
सुरेश पारधी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बड़ा अशोक नगर गुढिय़ारी में रहता है। केनरा बैंक के पास देवांगन काम्पलेक्स गुढियारी स्टील ट्रेडिंग का आफिस है। 29 को वह अपनी स्कूटी सीजी 04 एनपी 9304 से आफिस गया था। रात 12 बजे पार्किंग में आकर देखा तो उसकी गाड़ी पंक्चर थी। सुरेश पारधी ने गाड़ी को वहीं छोडक़र घर चला गया। दूसरे दिन वापस आकर देखा तो स्कूटी वहां नहीं था। आसपास पूछताछ करने पर कोई जारकारी नहीं हुई। उसे कोई अज्ञात चोर पंक्चर स्कूटी का लॉक तोड़ चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) दर्ज कर कार्रवाई की।