रायपुर
सेवापथ का नि:शुल्क कन्यादान विवाह संस्कार 10 को
08-Nov-2024 7:50 PM
रायपुर, 8 नवम्बर। सेवापथ संस्था द्वारा 10 नवम्बर को नि: शुल्क कन्यादान विवाह संस्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विवाह योग्य 9 कन्याओं का नि:शुल्क कन्यादान कराया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था प्रमुख पहलाज खेमानी व संजय लालवानी ने बताया कि संस्था के उद्देश्यों के अनुसार सभी शहरों को इस सेवा का लाभ पहुंचाने के लिए अब तक महाराष्ट्र, राजस्थान, उड़ीसा व मध्यप्रदेश के विवाह योग्य युवक-युवती कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं। इस वर्ष भी महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ के अनेक परिवार इस नि:शुल्क कन्यादान में शामिल होंगे।