दुर्ग

विधायक ललित चंद्राकर के जन्मदिन पर बधाई देने उमड़ा जन सैलाब
08-Nov-2024 3:14 PM
विधायक ललित चंद्राकर के जन्मदिन पर बधाई देने उमड़ा जन सैलाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण विकास प्राधिकरण एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष ,दुर्ग ग्रामीण विधायक भाजपा दुर्ग जिला महामंत्री ललित चंद्राकर के जन्म दिवस के अवसर पर उनके निज निवास पर आयोजित समारोह में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गण ,विधायक आम जनमानस पार्टी के पदाधिकारी समाज के प्रमुख, उद्योगपति, व्यापारिक बंधु महिला स्व सहायता समूह की बहनों द्वारा उनसे भेंटकर अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद विजय बघेल, गुरु खुशवंत साहेब, डोमनलाल कोर्सेवाडा, गजेन्द्र यादव, सुशांत शुक्ला, मोतीलाल साहू, संपत अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा भिलाई जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने बधाई दी।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण एवं पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष विधायक एवं भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने कहा कि मेरे जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस द्वारा आशीष और बधाई दी है उसका मैं ऋणी जीवन भर रहूंगा। मेरी असली पूंजी ही उनका स्नेह और प्रेम है।

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य वीरेंद्र साहू, भाजपा सुरेंद्र कौशिक, दिलीप साहू, अरविंदर खुराना, राजेंद्र पाध्ये, दिनेश देवांगन, मनोज सोनी, नीलेश अग्रवाल, राजा महोबिया, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, रजा खोखर, मनोज अग्रवाल, बाबाब्रह्म भट्ट, डॉ. मानसी गुलाटी परिवार से बधाई देने वालों में माता पूर्णिमा चंद्राकर, पत्नी पूजा चंद्राकर, भाई अशोक चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, जय चंद्राकर, गोलू चंद्राकर, पुत्र नयन एवं नमन संदीप श्रीवास्तव, बसंत चौहान, विनय जैन, अनूप यादव, वीरेंद्र, तन्ना, शैलेश बैरागढे, महेंद्र चोपड़ा, जीत हेमचंद यादव, मुकेश बेलचंदन, रितेश जैन, विनय महोबिया, काशीराम कोसरे सहित अन्य शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news