सरगुजा
प्रतापपुर, 7 नवंबर। प्रतापपुर जनपद के ग्राम पंचायत बरबसपुर के सरपंच छोटेलाल तिर्की ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर समाज की गरीब महिलाओं के लिए एक अहम पहल की। आज आयोजित इस कार्यक्रम में और 10 अक्टूबर को होने वाले कर्मा त्यौहार को ध्यान में रखते हुए, पण्डो और कोडक़ू समाज की 100 गरीब महिलाओं को साडिय़ों का वितरण किया गया।
इस मौके पर सरपंच तिर्की ने कहा कि हमारे समाज की गरीब महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने और उन्हें सम्मान देने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है। कर्मा त्यौहार हमारे समाज में एक महत्वपूर्ण पर्व है, और इस दिन को यादगार बनाने के लिए हम इन महिलाओं को सम्मानित करना चाहते हैं। यह एक तरीका है जिसके माध्यम से हम उनके जीवन में खुशियां और उत्साह ला सकते हैं।वितरण के दौरान सरपंच तिर्की ने कहा कि समाज की महिलाएं, विशेषकर जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके लिए ऐसे छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा बदलाव आ सकता है। उन्होंने महिलाओं के सामाजिक सशक्तिकरण और उनके उत्थान की दिशा में और प्रयास करने का वादा किया।
समाज की विभिन्न वर्गों से आई महिलाओं ने सरपंच की इस पहल को सराहा और आभार व्यक्त किया। एक ओर जहां इस वितरण से महिलाओं को खुशी और सम्मान मिला, वहीं दूसरी ओर यह समाज में सहयोग, एकजुटता और सामूहिक भावना को भी प्रोत्साहित करने का काम किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने सरपंच के इस सामाजिक कार्य की सराहना की और भविष्य में ऐसे प्रयासों को और बढ़ाने का समर्थन किया।