महासमुन्द

राज्योत्सव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्टॉल लगाए
07-Nov-2024 3:05 PM
राज्योत्सव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्टॉल लगाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 7 नवंबर। महासमुंद में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राज्योत्सव के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष अनिता डहरिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद द्वारा स्टॉल लगाए गए।

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव दामोदर प्रसाद चन्द्रा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से स्टाल क्रमांक 19 में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा का स्टॉल लगाया गया जिसमें लोगों को बैनर पोस्टर एवं पाम्पलेट वितरित कर तथा एलईडी वीडियो के माध्यम से नालसा व सालसा का शॉर्ट फिल्म दिखाकर जागरूक किया गया, इसके अलावा विधिक सलाह, विधिक सहायता, हमर अंगना, जनचेतना, प्रबंधक, करुणा, हेल्पलाइन 15100, नालसा पोर्टल, प्रयास, आसरा, एलएडीसीएस, नि:शुल्क अधिवक्ता नियुक्ति एवं अभिरक्षा बंदियों के परिवारों को दिए जाने वाले विधिक सहायता, क्षतिपूर्ति योजना आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा प्राधिकरण की ओर से लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news