रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 नवंबर। पोते ने दादी की बेरहमी से क्रिकेट से बैट से पिटाई की।दादी की पिटाई का यह दृश्य किसी पड़ोसी ने रिकार्ड कर इसकी करतूत को वायरल किया है। मामला पुरानी बस्ती थाना के अश्वनी नगर इलाके का है।
अमन पुरी कॉलोनी में रहने वाले गंगा बाई देवांगन के पोते विशाल देवांगन ने उसे किसी सी बात पर बैट से पीटा। दादी के कराहने की आवाज से भी वह नहीं पसीजा । दादी गंगाबाई देवांगन और उसकी बहू मधु देवांगन (विशाल की मां) के बीच में किसी चीज को लेकर कहासुनी हुई। विवाद टालने दादी घर के बाहर जा बैठी। लेकिन पोता विशाल देवांगन आवेश में आ गया. इसके बाद बैट से दादी की पिटाई करने लगा। और वह कराहती रही।
बुधवार को पुरानी बस्ती पुलिस दादी को थाने लाकर शिकायत, रिपोर्ट दर्ज कराने आग्रह करती रही लेकिन वह दिल में ममता लिए मना करती रही। वह यही कहती रही कि मेरा पोता है, बिन बाप का बेटा है। पुलिस ने कहा शासन को आवेदक बनाकर पोते को जेल भेज दे, तो भी वह मना ही करती रही ।
यह घटना मंगलवार की है। दादी ने पुलिस को बताया वह पहले भी चप्पलों से मारपीट करता था। कल सगरी को लेकर हल्की फुल्की चर्चा के बाद उसने मारपीट किया। इसमें दादी की दायी हथेली, छाती, और सिर के पीछे छोटें आई है। दादी का कहना है कि पोता नशा नहीं करता, लेकिन गुस्सेल है। कल घटना के बाद पोता और उसकी मां घर पर ताला लगाकर गायब हो गई। दादी ने पुरानी बस्ती टीआई से कहा पोते को गिरफ्तार न करें बुलाकर समझाइश दें।