महासमुन्द
महासमुंद,6 नवंबर। महासमुंद जिला राइस मिल एसोसिएशन की बैठक स्थानीय अग्रसेन भवन में कल आयोजित की गई। जिसमें आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने के साथ-साथ का जिला एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया। सर्व सम्मति से समिति का पुन: चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मनोज अग्रवाल बागबाहरा, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल बसना, होताराम चौधरी पिथौरा, जय भगवान अग्रवाल बसना, संरक्षक पारस चोपड़ा महासमुंद, मनोज अग्रवाल सरायपाली, सचिव मनोज पिंचा महासमुंद, सह सचिव सुशील बोथरा महासमुंद, कोषाध्यक्ष नरेश जैन बागबाहरा का चयन किया गया। समिति की बैठक में यह चर्चा की गई किं विभिन्न कार्यों को सुगमता पूर्वक निपटने हेतु मार्कफेड, फूड, एफसीआई और नान के लिए उप समितियां बनाई जाएगी। बैठक में सभी राइस मिलों की यह आम समस्या थी कि सरकार द्वारा भुगतान नहीं आ रहा है जिस काम को करने में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कई प्रकार के सुझाव कस्टम मिलिंग को लेकर आए जिस पर अगली बैठक में चर्चा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सरायपाली, बसना,पिथौरा, झलप, पटेवा, महासमुंद, बागबाहरा क्षेत्र के राईस मिलर्स उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन राहुल अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ सदस्य अशोक चौरडिय़ा के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।