कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 5 नवंबर। आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय कोंडागांव में संगठन महापर्व के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में जिला के अंतर्गत आने वाले दसों मंडलों के पदाधिकारी व सक्रिय सदस्यता अभियान के अंतर्गत नियुक्त किए गए पदाधिकारी एवं संगठन द्वारा निर्धारित अपेक्षित श्रेणी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
संगठन चुनाव प्रभारी डॉ. सुभाऊ कश्यप, कोंडागांव विधायक लता उसेंडी , केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम , जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा , पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण बदेशा ने कार्यशाला के दौरान सभी को सदस्यता अभियान की महत्ता स्पष्ट करते हुए आगामी आने वाले दिनों में होने वाले संगठन चुनाव को लेकर भी दिशा निर्देश दिए एवं सभी को गंभीरता पूर्वक कार्य करने हेतु गया।
इसके साथ ही संगठन चुनाव में सुचारू रूप से चुनाव को संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया, जिसके अंतर्गत संगठनात्मक ढांचे द्वारा निर्धारित सभी नियमों को अनुशासित रूप से पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु सदस्य जनों से कहा गया।
इसके साथ ही आगामी आने वाले दिनों में होने वाले मंडल संगठन चुनाव हेतु चुनाव प्रभारी एवं पदाधिकारियों नामों की घोषणा भी की गई।
कार्यशाला में प्रमुख पदाधिकारीगणों के साथ जसकेतु उसेंडी, दयाराम पटेल, तरुण साना, आकाश मेहता, संतोष पात्रे, कुलवंत चहल, संजू ग्वाल, दिपेन्द्र नाग, मीनू कोर्राम,जैनेन्द्र सिंह ठाकुर,कृष्णा पोयाम, प्रशांत पात्र, मंगतू नेताम, प्रेम सिंह नाग,चन्दन साहू, अनिल अग्रवाल, झाड़ीराम सलाम,जसवंत श्रीवास्तव, अनिता नेताम, सोनमणि पोयाम व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।