महासमुन्द
अनुसुइया शुक्ला का निधन
05-Nov-2024 3:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 5 नवंबर। स्थानीय ब्राह्मणपारा, क्लबपारा महासमुंद निवासी अनुसुइया शुक्ला पूर्व जिला पंचायत सदस्य रायपुर (70 वर्ष) का रविवार रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गृहग्राम रजक_ी जामगांव में किया गया। वे लालता प्रसाद शुक्ला की पत्नी, संदीप, रंजीत शुक्ला की मां व भाजपा नेता संदीप दीवान, प्रवीण दीवान की सास थीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे