बलरामपुर

कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारियों का लिया जायजा
03-Nov-2024 8:11 PM
कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

बलरामपुर, 3 नवम्बर। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने आज जिला मुख्यालय बलरामपुर के हाईस्कूल ग्राउंड पहुँचकर राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के 24वें वर्ष पूरे होने पर जिला मुख्यालय में 5 नवंबर को जिला स्तरीय एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन गरिमापूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की विशेष उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें राज्य शासन के विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं और सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मंच सहित स्टॉल और बैठक व्यवस्था, पार्किंग आदि की तैयारी समय पूर्व सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  अमित श्रीवास्तव सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news