बलरामपुर

पेड़ पर लटकती मिली युवक की लाश
02-Nov-2024 8:19 PM
पेड़ पर लटकती मिली युवक की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 2 नवंबर। कल गांव के पास ही जंगल में पेड़ पर लटकती युवक की लाश मिली। उक्त घटना की सूचना पर सनावल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर अंतर्गत ग्राम पीपरपन टोला सिधवादामर का मनराज पंडो अपने गांव के आसपास ही मजदूरी करता था। प्रतिदिन वह शाम होते ही शराब सेवन करता था, जिस पर आये दिन पत्नी से विवाद होता रहता था।

मृतक मनराज के रिश्तेदार के अनुसार पूर्व में उसे टीबी की बीमारी थी जिससे इसकी पत्नी ने शराब पीने से मना करती थी परंतु नहीं मानता और पुन: जाकर पी लेता था जिससे बार-बार पत्नी से विवाद होता रहता था। इसी बीच वह बुधवार की करीब रात 9 बजे घर से बिना बताए निकल गया एवं वापस नहीं आया। इसके बाद से घरवाले लगातार खोजबीन कर रहे थे, परंतु बीते कल पास के ही जंगल में चिलबिल के पेड़ से मनराज का शव लटका पाया गया। इसकी जानकारी पुलिस को लगते ही सनावल थाना में मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम रामानुजगंज स्वास्थ्य केंद्र में कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news