कोरबा

जहरीला पानी पीने से दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ी, अपराध दर्ज
02-Nov-2024 2:05 PM
जहरीला पानी पीने से दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ी, अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 2 नवंबर। दैनिक उपयोग के लिए किए गए बोर के पानी का सेवन करने के बाद घर की महिला और उसकी पड़ोसन की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घर मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मामला कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र का है। शिकायतकर्ता विजय कुमार साहू, ग्राम पीपरकुण्डा, पाली चौकी कोरबी थाना पसान के निवासी हैं। 26 अक्टूबर 2024 की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर की बाड़ी में लगे बोर में जहरीला पदार्थ डाल दिया। अगली सुबह इस पानी का उपयोग पीने, खाना बनाने और घरेलू कामों में किया गया। पानी पीने के बाद विजय कुमार की पत्नी रोशनी साहू और पड़ोसी फूलमती धनुहार को चक्कर आने लगे और सिर भारी होने लगा। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें नजदीकी खड़गवां स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बोर के पानी से कीटनाशक जैसी तेज जहरीली गंध आ रही थी।

विजय कुमार ने पुलिस को संदेह जताया कि 5 साल पहले उनके ऊपर ग्राम धनपुर के राजू राम और उनके साथियों ने जानलेवा हमला किया था, जिसे ग्राम पंचायत धनपुर के सरपंच शिवकुमार की मध्यस्थता से सुलझाया गया था। हाल ही में 20 अक्टूबर 2024 को भी विवादित पक्ष ने विजय को जान से मारने की धमकी दी थी और हाथापाई करने की कोशिश की थी।  फिलहाल, पसान पुलिस ने विजय कुमार साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 118(1)-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news