सुकमा

शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन, रैली निकाल ज्ञापन सौंपा
25-Oct-2024 9:57 PM
शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन, रैली निकाल ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 25 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रांतीय आह्वान पर जिला सुकमा के शबरी ऑडिटोरियम के सामने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 24 अक्टूबर को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन, रैली निकालकर कलेक्टर सुकमा को ज्ञापन सौंपा गया।

 ज्ञापन में प्रमुख मांगें- सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर किया जाय, क्रमोन्नति समयमान वेतनमान प्रदाय किया जाए, पूर्व की सेवा अवधि का गणना किया जाए, देय तिथि से महंगाई भत्ता सहित एरियर्स की राशि दिया जाए, पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। उक्त सभी मांगों को शीघ्र पूरा करने एवं मोदी की गारंटी घोषणा पत्र अनुरूप शीघ्र पूरा किया जाए।

संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक आशीष राम, धीरेन्द्र मांझी ने कहा  शिक्षकों की सभी मांगें जायज हैं। यदि हमारी मांगें समय पर पूर्ण नहीं किया जाता है तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

ब्लॉक अध्यक्ष सुकमा राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने पेंशन योजना का लाभ 33 वर्ष के बजाय 20 वर्ष कर पूर्ण पेंशन का लाभ देने हेतु सरकार से गुहार लगाई।

धरना प्रदर्शन में प्रांतीय पदाधिकारी राजेश कुमार यादव, उमेन्द्र सिंह गोटी, जिला सचिव किरण मरकाम, जिला उपाध्यक्ष नूप्पो भीमा एवम अनुपमा नाग, दूजाल पटेल हरदेव मरकाम, ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह नायक सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news