सुकमा

पंचायत चुनाव: कांग्रेस ने बनाई रणनीति हरीश ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा
24-Oct-2024 10:00 PM
पंचायत चुनाव: कांग्रेस ने बनाई रणनीति हरीश ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंटा, 24 अक्टूबर। दो माह बाद होने वाले जिला पंचायत , जनपद पंचायत एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है।

सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक के अंतर्गत मराईगुड़ा वन में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल के नेतृत्व में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई है, जिसमें घोर नक्सल प्रभावित इलाका किस्टारम, सिंगारम, गोलापल्ली , पालाचलमा के सरपंच व ग्रामीण शामिल हुए ।

इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोडडू राजा ने कहा कि  पंचायत चुनाव के हर कार्यकर्ता कमर कस लें और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत कर भाजपा के झूठे वादों का पर्दाफाश करें। कहा कि किस तरह से भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने बार-बार युवाओं , किसानों हर वर्ग को ठगने का काम किया है। भाजपा के झूठे प्रचार का आम जनता के बीच आगामी चुनाव में पर्दाफाश किया जाएगा।

आगामी दो माह बाद होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत , जिला पंचायत और जनपद पंचायत के चुनाव को मराईगुड़ा वन में हरीश कवासी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि अंदरूनी क्षेत्रों से आए युवा कार्यकर्ता एक लक्ष्य और संकल्प लेकर जाएं कि जिला, जनपद पंचायत और पंचायत चुनाव में कांग्रेस को महाविजयी दिलाकर ही हम चैन की सांस लेंगे। भाजपा सरकार की योजना से प्रदेश के एक भी व्यक्ति लाभान्वित नहीं हैं , यह सरकार की नाकामी को जनता से संवाद करके कांग्रेस से जोड़े तो कोई भी ताकत  कांग्रेस को आगामी चुनाव में नहीं हरा सकती हैं ।

इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष सुन्नम नागेश , सरपंच हपका मारा , दयावती मरकाम , मंगम्मा , सोयम भीमा व अन्य कांग्रेसी मौजूद थे ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news