बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 अक्टूबर। नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर 4 नक्सलियों ने बस्तर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत कांगेरवेली एरिया कमेटी अंतर्गत 1 लाख ईनामी माचकोट एलओएस सदस्य सहित 4 नक्सलियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा, कमाण्डेंट 80 बटा. सीआर पीएफ जगदलपुर जितेंद्र कुमार, डिप्टी कमांडेट सीआरपीएफ रेज जगदलपुर अमरजीत गुप्ता, अति. पुलिस अधीक्षक ऑप्स बस्तर योगेश देवांगन, के सामने शौर्य भवन में मंगलवार को आत्मसमर्पण किया गया।
आत्मसमर्पित नक्सली पाण्डु उर्फ छोटा पांडु कवासी वर्ष 2014 में नक्सली संगठन में भर्ती होकर वर्तमान में कांगेरवेली एरिया कमेटी अंतर्गत, माचकोट एलओएस सदस्य के पद में सक्रिय कमाण्डर देवा, संजू, मंगतू लक्मण, महेश व अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रहे थे, कांगेरवेली एरिया कमेटी क्षेत्र के नक्सली महेश एवं अन्य नक्सलियों के साथ सम्मिलित होकर थाना दरभा के ग्राम चांदामेटा, पटेलपारा, मुरियामीपारा, भडरीमहु, उरूकपाल, प्यारभाट पारा क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर फायरिंग एवं रोड निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी करने जैसे अपराधों में सम्मिलित था, इसके उपर छग शासन के पुनर्वास नीति अनुसार 1 लाख ईंनाम घोषित था।
आत्मसमर्पित नक्सली मनकु राम कश्यप एवं फूलमती उर्फ गिरजा माड़ क्षेत्र के इंद्रावती एरिया कमेटी अंर्गत नक्सली संगठन में रहकर सकिय रूप से कार्यरत थे, दोनों के बीच नजदीकी रिश्ता होने से शादी विवाह कर कुछ वर्ष संगठन में रहने के बाद नक्सली संगठन छोडक़र दोनों पति पत्नी ओरछा क्षेत्र में अपने घर में आकर रह रहे थे, दोनों नक्सली घर में रहते हुए नक्सल गतिविथियों पर संलिप्त रहकर नक्सलियों को दैनिक उपयोगी सामाग्री पहुंचाना एवं नक्सलियों का विभिन्न प्रकार के सहयोग आदि करने जैसे कार्य में संलिप्त थे।
इसी प्रकार करिया पोयाम पार्टी सदस्य के रूप पर सकिय रूप से ग्राम करेली, थाना ओरछ क्षेत्र में सकिय रूप से कार्यरत था। इसके पश्चात् ग्राम करेली अपने घर में आकर नक्सली गतिविधियों पर संलिप्त रहकर नक्सलियों का दैनिक उपयोगी सामाग्री पहुंचाना एवं नक्सलियों का विभिन्न प्रकार के सहयोग आदि करने जैसे कार्य में सक्रिय था।