सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 अक्टूबर। अम्बिकापुर के 3 स्टार होटल पर्पल ऑर्किड में 7 और 8 अक्टूबर को पर्पल डांडिया नाइट में मशहूर एक्टर्स सानंद वर्मा, शेफाली बग्गा और बजरंगी भाई जान फिल्म से मशहूर होने वाली एक्टर्स मुन्नी धमाल मचाएंगे।
कार्यक्रम को लेकर पर्पल डांडिया नाइट आयोजन समिति के मुकेश अग्रवाल ने शनिवार को होटल पर्पल ऑर्किड में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पर्पल डांडिया नाइट सीजन-4 के आयोजन में माहौल पूरी तरह फैमिलियर रहेगा, यहां किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मैं अपना कंपटीशन किसी से नहीं मानता, कार्यक्रम को भव्य बनाने समिति ने पूरी तैयारी कर ली है। महिलाओं,बच्चे और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा हेतु बाहर से 25 बाउंसर बुलाए गए हैं,प्रशासन से भी सहयोग मांगा है उनके द्वारा भी पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
कार्यक्रम में भोजन की भी व्यवस्था की गई है जो कि चार्जेबल है, लोग अपने जरूरत के हिसाब से बहुत ही कम कीमत पर खाने का सामान खरीद कर उपयोग कर सकते हैं।
श्री अग्रवाल ने बताया कि जो लोग पास खरीदने में सक्षम नहीं है वह उनसे सीधे संपर्क करके भी इस कार्यक्रम में आ सकते हैं, पैसा कमाना उनका कोई उद्देश्य नहीं है। सिंगल पास का चार्ज 500, डबल 999 एवं फैमिली पास 1700 रुपए है जिसमें चार लोग की एंट्री है। इस गरबा कार्यक्रम में हिंदू समाज के साथ-साथ सभी समाज के लोग भाग ले सकते हैं।
मुकेश ने बताया कि चूंकि गरबा का प्रोग्राम है लेकिन मुंबई से बड़े-बड़े सेलिब्रिटी आ रहे हैं, उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ आती है,इस कारण सभी समाज के लोग इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं, पिछले साल भी विभिन्न समाज के सैकड़ो लोग कार्यक्रम में आए थे।
7 अक्टूबर को एक्टर्स सानंद वर्मा एवं शेफाली बग्गा डांडिया कार्यक्रम में अपना जलवा बिखेरेंगे और लोगों के साथ गरबा खेलेंगे।वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन 8 अक्टूबर को बजरंगी भाईजान फिल्म से फेमस हुई मुन्नी डांडिया कार्यक्रम में अपना जलवा दिखाएंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल,विजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल,रोनी डांसर,सौभाग्य जिंदल, इशांत केसरवानी,कंचन देवांगन, संतोष रानी गुप्ता,सुजल हालदार सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम होटल पर्पल ऑर्किड एवं 24 फिटनेस जिम के बैनर तले हो रहा है। पास हेतु होटल पर्पल ऑर्किड में संपर्क कर सकते हैं।