धमतरी

मां विंध्यवासिनी का 340 ग्राम सोने के मुकुट, छत्र से शृंगार
04-Oct-2024 2:31 PM
मां विंध्यवासिनी का 340 ग्राम सोने के मुकुट, छत्र से शृंगार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
धमतरी, 4 अक्टूबर।
इंद्र योग और हस्त नक्षत्र के साथ गुरुवार को शक्ति की आराधना का महापर्व नवरात्रि की शुरुआत हो गई। मातारानी इस साल पालकी पर सवार होकर आई हैं। देवी मंदिरों में गोधूलि बेला में ज्योत प्रज्ज्वलित हुई।

जिलेभर के देवी मंदिरों में 12 हजार से अधिक आस्था के ज्योत जले हैं। नवरात्रि के प्रथम दिन नगर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी का 340 ग्राम सोने के मुकुट, छत्र से अलौकिक शृंगार हुआ। मंदिर में इस साल 2500 मनोकामना ज्योत जले हैं।

प्रमुख मंदिरों में प्रज्ज्वलित ज्योत
मां विंध्यवासिनी मंदिर- 2500 ज्योत
मां अंगार मोती मंदिर- 4920 ज्योत
शीतला माता मंदिर दानीटोला- 211 ज्योत
शीतला माता मंदिर सिहावा- 2379 ज्योत
चंडी मंदिर कुरूद- 2231 ज्योत


अन्य पोस्ट