बस्तर

तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मारी ठोकर, प्रधान आरक्षक की मौत
03-Oct-2024 8:30 PM
तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मारी ठोकर, प्रधान आरक्षक की मौत

सुकमा से कैदी का इलाज कराने आए थे मेकाज

जगदलपुर, 3 अक्टूबर। सुकमा के रक्षित केंद्र में पदस्थ प्रधान आरक्षक के साथ ही अन्य जवान नक्सली कैदी का इलाज कराने के लिए मेकाज आये थे, जहाँ से कैदी को भर्ती करने के बाद खाना खाने जाने के दौरान एक स्कार्पियो चालक ने ठोकर मार दी। घायल जवान को मेकाज में भर्ती किया गया, जहाँ उपचार के दौरान प्रधान आरक्षक की मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि कांकेर जिले के मुसुरपुट्टा निवासी चंद्रभान अरकरा (55 वर्ष) अपने अन्य साथियों के साथ नक्सल मामले में गिरफ्तार नक्सली को इलाज के लिए मेकाज 1 अक्टूबर को लेकर पहुँचे, जहाँ कैदी को भर्ती करने के बाद प्रधान आरक्षक अपने साथियों के साथ खाना खाने के लिए निकले थे कि अचानक से दंतेवाड़ा कर्मा परिवार में चलने वाले फॉलो वाहन के चालक ने ठोकर मार दी। घायल प्रधान आरक्षक को मेकाज में भर्ती किया गया, जहाँ 2 अक्टूबर की रात प्रधान आरक्षक ने दम तोड़ दिया।बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्कार्पियो चालक ने गाड़ी को परपा थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया, वहीं घटना के बारे में जानकारी भी दी। परपा पुलिस ने घटना वाले दिन ही आरोपी स्कार्पियो चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया था, वहीं प्रधान आरक्षक की मौत के बाद आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  बताया जा रहा है कि मृतक प्रधान आरक्षक के 3 बच्चे हंै, जिनमें 2 बेटे व एक बेटी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news