रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर। नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अरसे बाद जल्द पूर्व क्रिकेटरों की धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। इसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी होंगे ।
दरअसल भारत इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। इसमें आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रिका, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज़ के पूर्व क्रिकेटरों की टीमें भी शामिल हैं। इनके मैच मुंबई ब्रेबॉन,लखनऊ और नवा रायपुर को चुना गया है। हालांकि अभी पूरा कार्यक्रम जारी होना है। अब तक की जानकारी के अनुसार भारतीय टीम के मैच वीर नारायण सिंह स्टेडियम में ही होंगे। इस संबंध में सीएससीएस के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश दवे का कहना है कि यह मैच मार्च के बाद ही हो सकते हैं। क्योंकि अभी घरेलू क्रिकेट टुर्नामेंट रणजी ट्राफी के लिए स्टेडियम बुक है। इसकी शुरूआत 11 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ और दिल्ली के बीच मैच से होने जा रही है।