रायपुर
नांदगांव का फर्जी जमानत दार पकड़ाया
03-Oct-2024 3:57 PM
रायपुर, 3 अक्टूबर। फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार कर जमानत लेने वाले दिनेश रामटेके गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाईन पुलिस ने धारा 420,467,468,471,34 भादवि. के तहत कार्यवाही की है। कुछ माह पूर्व कोर्ट ने पुलिस अफसरों की बैठक लेकर फर्जी जमानतदापों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके तहत पूर्व में आरोपी चेलाराम आसवानी, अशोक यादव को गिरफ्तार किया था। इनसे मिली जानकारी व मुखबीर की मदद से कल दिनेश रामटेके (37) पता गौरी नगर, नूरी मस्जिद गली नंबर 2, चिखली कोतवाली, राजनांदगांव को इसी संदेह पर पकड़ा। पूछताछ में उसके द्वारा फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार कर विभिन्न न्यायालयों में आरोपियों का जमानत लेना स्वीकार किया। पूर्व में भी मुकेश वर्मा, विशाल यादव, दीप लक्ष्मी राजपुत, लक्ष्मी शर्मा एवं अरूण यादव को गिरफ्तार किया गया था।