बलरामपुर

नेताम ने कई ग्रामीणों को दिलाई भाजपा की सदस्यता
27-Sep-2024 10:17 PM
नेताम ने कई ग्रामीणों को दिलाई भाजपा की सदस्यता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 27 सितंबर। कृषि मंत्री राम विचार नेताम अपने गृह जिले के दौरे पर पहुंचे और चल रहे भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान मंत्री श्री नेताम ने लोगों को भाजपा के सदस्यता दिलाई साथ ही आम जनों की छोटी -बड़ी समस्याओं और मांगों को लेकर अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।

बुधवार के अपने गृह जिले बलरामपुर में  दौरे पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर फतेहपुर जीतम गांव में भाजपा सदस्यता अभियान में मंत्री रामविचार नेताम शामिल हुए।

कैबिनेट मंत्री श्री नेताम जिले के दौरे में डौरा मंडल अंतर्गत फतेहपुर चितमा पहुंचे, यहां उन्होंने सैकड़ों ग्रामीणों को भाजपा की सदस्यता दिलाई,साथ ही ग्रामीणों के मांग पर श्री नेताम ने छठ घाट, रंगमंच भवन दुर्गा मंडप प्रांगण का सौंदर्य कार्य  आदि  करने की घोषणा भी की।            

रामविचार नेताम ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की कल्पना को साकार करने के लिए उनके सिद्धांत पर चलते हुए हमारी सरकार ने कई काम किए हैं,आज के दिन भारतीय जनता पार्टी विशेष टीम बनाकर सदस्यता अभियान के तहत कार्य कर रही है हम सभी लोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं।                                         

ग्रामीणों की समस्याओं को सुलझाने हेतु कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम के चितमा आने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण यहां पहुंचे, साथ ही उन्होंने अपनी मांग एवं समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा।

इस पर श्री नेताम ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने की मौखिक निर्देश दिए। इस दौरान कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य कृष्ण गुप्ता,मंडल अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता,शंभू नाथ,अजय मिश्रा,प्रदीप जायसवाल,देवेंद्र, काशी,रामाधार यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news