रायपुर

एक्टिवा, एक्सेस लूटने वाले तीन लडक़े गिरफ्तार, दो नाबालिग
10-Sep-2024 2:57 PM
एक्टिवा, एक्सेस लूटने वाले तीन लडक़े गिरफ्तार, दो नाबालिग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,10सितंबर। 
शिव शक्ति कॉम्पलेक्स रोहिणीपुरम को  पास बाइक लूटने वाले तीन लडक़ों को डीडी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो नाबालिग हैं। उनसे  लूट के बाइक जब्त कर लिए गए हैं। 

गोपाल सागर ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था।वह लालगंगा शॉपिंग मॉल शास्त्री बाजार के पास रहता है तथा खाना बनाने का कार्य करता है। बीते  31 अगस्त की रात करीबन 11.40 बजे गोपाल  अपने मालिक के घर से खाना बनाकर स्व्यं के घर जा रहा था।उसी दौरान डी.डी.नगर के शिव शक्ति काम्पलेक्स के सामने रोहणीपुरम के पास 3 अज्ञात लडक़े  उसके पास आकर रास्ता रोका।और  छीना झपटी एव गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी  हाथ मुक्का से मारपीट कर एक्टिवा लूट कर फरार हो गये। इस पर अज्ञात लडक़ो के विरूद्ध  धारा 309(4), 126(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज  कर तलाश कर रही थी । 

इस दौरान घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ तलाश जारी रखे हुए थे।  इस पर मिली जानकारी पर  डी.डी.नगर चंगोराभाठा निवासी भूपेन्द्र मरकाम उर्फ गोल्डी (18) निवासी शिव नगर शीतला मंदिर के पास न्यू चंगोराभाठा को पकडक़र  पूछताछ करने पर उसने अपने 2 नाबालिग साथियों  के साथ मिलकर अंजाम देना बताया । पुलिस ने उन दोनों को भी पकड़ा।  कड़ाई से पूछताछ करने पर उन लोगों ने  सरस्वती नगर से 1 एक्सेस बाइक सी जी/04/एम एच/5134 को चोरी करना बताया गया। 

 


अन्य पोस्ट