‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11 अगस्त। वनांचल क्षेत्र के ग्राम देवसरा में डायरिया से एक और 22 साल के युवक की मौत हो गई, वहीं 3 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
ज्ञात हो कि ग्राम देवसरा पहले भी 2 लोगो की डायरिया से पहले मृत्यु हो चुकी है और 8 अगस्त को रोहित परस्ते की मृत्यु उल्टी दस्त से हुई है और अभी उल्टी दस्त के मरीज कुकदुर अस्पताल में भर्ती हैं।, जिससे वनंाचल क्षेत्र के लोग ृ दहशत में हैं।
पंडरिया विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी नीलू चंद्रवंशी 10 अगस्त को देवसरा गए थे। पीडि़त परिवार से मुलाक़ात कर मृतक के पिता एवं गांव वालों से बात की। मृतक कर पिता ने बताया कि उनका बेटा स्वस्थ था, फिर उल्टी-दस्त हुआ। पंडरिया अस्पताल में इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो पाया, फिर बिलासपुर में दम तोड़ दिया। गांव के और 3-4 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हंै।