मुंगेली

बड़े ने की छोटे भाई की पिटाई
27-Jul-2024 2:20 PM
बड़े ने की छोटे भाई की पिटाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 जुलाई।
बसना नगर के टिकरापारा में बड़े भाई ने डंडे से छोटे भाई के साथ मारपीट की। मारपीट से उसके सिर में चोट आयी है। 
टिकरापारा निवासी बीनू ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह फेरी वाले का काम करता है। 24 जुलाई शाम को उसका बड़ा भाई संतोष ठाकुर घर  आया और खाना बन गया करके पूछा। तब बीनू ने थोड़ी देर में खाना बन जायेगा कहा। पश्चात वह घर से बाहर कहीं चला गया। रात्रि 11 बजे शराब के नशे में धुत होकर घर आया और ऊंची आवाज में खाना बन गया क्या बोला। बीनू ठाकुर ने हां कहा तो वह खाना निकालकर खाने लगा। तब बीनू ठाकुर भी खाना निकालकर बाजू में बैठकर खा रहा था। तभी संतोष ने गाली गलौज करते हुए काम धाम कुछ करता नहीं है दिन भर ईंधर.उधर घुमते रहता है कहने लगा। बीनू ने गाली गलौच करने से मना किया और खाना छोडक़र घर के बाहर आकर बैठ गया। उसके बाद संतोष ने बीनू को गाली गलौच कर जान से मार दूंगा कहकर डण्डे से सिर में मार दिया।  जिससे बीनू के सिर में चोट लगी है। पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी संतोष ठाकुर के खिलाफ  मामला दर्ज किया है। 


अन्य पोस्ट