धमतरी

घंटों मशक्कत कर फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 जुलाई। बीती रात महाराष्ट्र पासिंग की ट्रक और रेत लेने जा रहे हाईवा में भिड़ंत हो गई। उसके बाद दोनों गाड़ी बस्ती के घर में जा घुसी। हादसे में हाईवा का ड्राइवर घायल हो गया है। मशक्कत कर ड्राइवर को बाहर निकाला गया।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात करीब 11 बजे मुजगहन बस्ती में ट्रक और हाइवा में टक्कर हो गई। हाइवा दुर्ग से लीलर खदान रेत भरने जा रहा था। सामने से महाराष्ट्र पासिंग की ट्रक आ रही थी। आमने-सामने टकराकर घर में जाकर घुसे। जहां हाईवा के क्षतिग्रसत होने से ड्राइवर गाड़ी के स्टेयरिंग में फंस गया था। बड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। रक्तदान एंबुलेंस की गाड़ी से घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाकर भर्ती कराया।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर
धमतरी में 7 घंटे के अंदर 3 जगह सडक़ दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि महिला समेत 2 लोग घायल हैं। धमतरी-नगरी स्टेट हाईवे पर बेकाबू ट्रक बाइक को टक्कर मारकर सडक़ किनारे पलट गया। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर है। वहीं एक अन्य हादसे में रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मारी, जिससे महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।
तीसरी घटना में खड़ादाह-ब्राम्हणबाहरा के बीच एक हाईवा सडक़ किनारे पलट गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। केरेगांव पुलिस के मुताबिक सिहावा के बांसपानी निवासी नागेश नेताम (21) अपने साथी रूपेश नेताम (20) गोरसानाला के साथ धमतरी आया था। दोनों बाइक से घर जा रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे सियादेही स्थित एक मिल के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। नागेश की मौत हो गई, जबकि रूपेश घायल है। एक अन्य दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे खड़ादाह-ब्राम्हणपारा में हुई। इसमें एक हाईवा सडक़ किनारे पलट गया।
ट्रैक्टर का पहिया महिला पर चढ़ा
अर्जुनी थाना के कोलियारी के पास सडक़ दुर्घटना हुई। दर्री निवासी रोशन सतनामी, पत्नी तीज बाई के साथ अर्जुनी गए थे। मंगलवार को सुबह दोनों बाइक से गांव लौट रहे थे। कोलियारी स्थित पेट्रोल पंप के पास रेत लोडिंग ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पति-पत्नी घायल हुए। ट्रैक्टर का पहिया महिला तीजबाई के चेहरे पर चला गया। गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद शहर के निजी अस्पताल रेफर किया गया।