रायपुर

व्यापम की परिक्षाएं 28 जुलाई से 17 लाख अभ्यार्थी होंगे शामिल
11-Jul-2024 9:02 PM
व्यापम की परिक्षाएं 28 जुलाई से 17 लाख अभ्यार्थी होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 जुलाई। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 8 भर्ती परीक्षाओं के लिए संभावित तारीखें जारी कर दी है। 28 जुलाई से लेकर 20 अक्टूबर तक परीक्षाएं होंगी। बहुत सारी भर्ती परीक्षाएं अब तक नहीं हो पाई हैं। व्यापमं की ओर से लगभग एक महीने तक चलने इन भर्ती परीक्षाओं के लिए बड़ी संख्या आवेदन आएं हैं। आने वाले एक माह में होने वाली इन परीक्षाओं में लगभग 17 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे लगभग लाखों युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है।

सीजीपीएससी की ओर से परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) की भर्ती के लिए विज्ञापन अगस्त 2023 में विज्ञापन जारी हुआ था। अब 12 महीने बाद इसकी परीक्षा सितंबर 2024 को होगी। उप निरीक्षक लिखित परीक्षा 1 सितंबर को होगी, इसके लिए  रायपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट जारी होने में तीन महीने और लग सकते हैं।

इन परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी:छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय सहायक ग्रेड-3, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला में लैब टेक्नीशियन, छात्रावास अधीक्षक, मत्स्य निरीक्षक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक समेत अन्य परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी कर दी गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news